Chandankiyari : युवा संगीतकार और कीर्तन गायक मदनदास वैष्णव का असमय निधन, कीर्तन संप्रदाय में शोक की लहर ।
चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाटबिनोर पंचायत में कीर्तन जगत के एक उभरते सितारे मदनदास वैष्णव का सोमवार शाम असमय निधन हो गया। मात्र 25 वर्ष की आयु में इस युवा कलाकार के निधन से पूरे कीर्तन संप्रदाय और वैष्णव समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।
मदनदास वैष्णव रसराज कीर्तन दल से जुड़े हुए थे और एक कुशल कीर्तन गायक के साथ-साथ उत्कृष्ट तबला, करताल और बांसुरी वादक भी थे। उनकी प्रतिभा को न सिर्फ झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल के कीर्तन संप्रदाय में भी विशेष स्थान प्राप्त था।
उनके असामयिक निधन पर युवा कीर्तन सम्राट परमेश्वरदास वैष्णव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, "मदनदास जैसे उभरते कलाकार का जाना कीर्तन जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कम उम्र में जो स्थान बनाया, वह प्रेरणास्पद था।"मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा चायका गांव निवासी मदनदास का निधन उनके पैतृक गांव में ही हुआ। वे अपने पीछे डेढ़ वर्ष के एक पुत्र को छोड़ गए हैं।
उनकी श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के तमाम प्रमुख कीर्तन कलाकारों ने भाग लिया और अपने संवेदना प्रकट की। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं – राम दास, कविता, मोनिका कीर्तनिया, सब्यसाची चटर्जी, मनोरंजन चक्रवर्ती, धनंजय दास, उज्ज्वल दास, झरना रानी दास, माला कर्मकार, माला धीबर, रिमझिम मंडल, कोयल अधिकारी, देवरिता घोष, गौरी श्री पांडे, राधा रानी दास, अपर्णा अधिकारी, मौमिता घोष, चैताली चट्टराज, संपा गोस्वामी, नयना दास, अंतरा दास, चित्तरंजन दास वैष्णव, समीर दास, विष्णुपद दास वैष्णव, अंजलि देवी, निधू नील दास, विकास वैष्णव, महेश्वर दास, सुधाकृष्ण दास, भागीरथ दास, शांतिपद दास, मृत्युंजय दास, हालधर दास, दिलीप दास, अशोक दास, आनंद दास, चैतन्य दास, मिलन दास, सुबल दास, गौरांग दास, निमाई दास, श्रीनिवास, अंबुज दास, देव दास, रवि दास, बिनोद दास वैष्णव, नंदगोपाल आदि।मदनदास वैष्णव की संगीत यात्रा अल्पकालिक होते हुए भी प्रभावशाली रही। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ