Ranchi : *राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका गौतम को निपु सिंह ने दिया बधाई*
रांची, झारखंड ।राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी निपु सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मोनिका गौतम को बधाई दी ।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा की बिहार विधानसभा चुनाव कुछ महीना बच गया है उसको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एक यंग, मेहनती, शिक्षित, एक्टिव और विकास पुरुष महिला मोनिका गौतम को बनाया और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के सैकड़ो से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें तीन सीट पर वह बड़े-बड़े पार्टियों को टक्कर दे रही है वहां पर बड़े मुकाबले होने की संभावना है और सिंह ने जोर देकर कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना अलग छाप छोड़ेगी और एक अलग पहचान बनाएगी ।
इस बधाई के मौके पर निपु सिंह, प्रेम कुमार, संदीप कुमार, मिथिलेश पांडे, रवि रंजन कुमार, आरिफ अंसारी, मोहन महतो और मंजय दुबे सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ