Ranchi : प्रतिबंधित नशीली दवा की खरीद बिक्री मामले में पति -पत्नी गिरफ्तार ।

Ranchi : प्रतिबंधित नशीली दवा की खरीद बिक्री मामले में पति -पत्नी गिरफ्तार ।

रांची, झारखंड ।

राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम महुआ टोली में लोहरा उरांव के घर पर अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा का स्टोरेज व खरीद-बिक्री की सूचना पुलिस को मिली ।  इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व सुखदेवनगर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान नशीली दवा बेचने के आरोप में रणधीर वर्मा व उसकी पत्नी सुमन देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से 210 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप, निट्रोसन 10 टेबलेट की नौ पैकेट, 1100 पीस रिड्डॉफ इंजेक्शन, 6720 रुपये, एक बाइक व मोबाइल बरामद किया गया। रणधीर वर्मा एनडीपीएस, चोरी, दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म सहित आठ मामले में संलिप्त रहा है। सुखदेवनगर थाना में उक्त मामले में छह तथा कोतवाली में पांच प्राथमिकी उस पर दर्ज है। 



By Madhu Sinha 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ