Ranchi : सीसीएल के सौजन्य से मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्मित छह क्लासरूम का उद्घाटन ।
*सीबीएसई के सत्र 2024-25 में दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल छात्र सम्मानित ।
रांची/ब्राम्बे, झारखंड ।मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर (ब्राम्बे) में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सौजन्य से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत नवनिर्मित छह क्लासरूम व टॉयलेट रूम का उद्घाटन बुधवार को सीसीएल के महाप्रबंधक (एसडी एंड सीएसआर) एसएस लाल ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री लाल ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन करती है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजलापूर्ति, सड़क, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति भी सीसीएल सदैव तत्पर रहती है।
मेघावी छात्रों और प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की दिशा में भी सीसीएल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है।
मौके पर मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना, महिषासुर मर्दिनी और नागपुरी नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से किया गया। छात्रों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण स्कूल के निदेशक एके झा ने किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य डॉ.रोमी झा सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
*सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित*
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को आयोजित समारोह में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे। जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या आठ रही।
वहीं,80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों में 48 और 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों में 122 छात्र शामिल हैं।
वहीं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों में चार छात्र, 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले में 13 छात्र और 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले में 34 छात्र शामिल हैं।
दसवीं की परीक्षा में टॉप सिक्स में मोबाशिरा इरफान, इशु राज, शौर्य कुमार, मोहम्मद रेहान, पीयूष राज यादव और वारिशा नाज शामिल हैं।
वहीं, 12वीं की परीक्षा में टॉप 8 में अंशु कुमारी, श्रेयांश, हर्षवर्धन सिंह, दिव्यांशु साहू, शौर्य गुप्ता, मयंक कुमार झा, आदित्य अरुण व अभिदर्श जगनानी ने परचम लहराया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ.रोमी झा ने किया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ