Ranchi : *IAS अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को ACB ने हिरासत में लिया, छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी*
*रांची, झारखंड ।*
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला में झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम मंगलवार सुबह विनय चौबे के घर पहुंची थी और उन्हे लेकर एसीबी की टीम दफ्तर आ गई। एसीबी ऑफिस में संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह के सामने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की। दोपहर में मेडिकल की टीम एसीबी ऑफिस पहुंची और हेल्थ चेकअप कराया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, साल मार्च 2022 में झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल पर आधारित उत्पाद नीति लागू हुई थी। कहा जाता है कि झारखंड की पूर्व की उत्पाद नीति को राजस्व की कसौटी पर फ्लॉप बताकर पूरा गेम प्लान तैयार हुआ था।
इसको लेकर रायपुर में बैठक भी हुई थी।नई नीति के बनते ही छत्तीसगढ़ का सिंडेकेट सक्रिय हो गया था।इस दौरान नकली होलोग्राम और अवैध शराब की सप्लाई कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया था।
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर झारखंड के तत्कालीन उत्पाद सचिव रहे विनय कुमार चौबे और पूर्व संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से ईडी ने रायपुर में पूछताछ की थी। इसके बाद दोनों अधिकारियों के घरों पर ईडी की छापेमारी भी हुई थी। बता दें कि रांची के अरगोड़ा निवासी विकास सिंह ने शराब घोटाला को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ