Ramgarh : संगठित अपराधी राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार । ◆हथियार एवं जिंदा कारतूस सहित कई सामानों की हुई बरामदगी । ◆पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।

 Ramgarh : संगठित अपराधी राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।

◆हथियार एवं जिंदा कारतूस सहित कई सामानों की हुई बरामदगी ।

◆पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।

रामगढ़, झारखंड ।

दिनांक 12.04.2025 को लगभग 11:30 बजे रात्रि में सिरका परियोजना के सीएचपी कोयला स्टॉक स्थित कांटा घर के समीप खड़े हाईवा ट्रक संख्या जेएच24जे6878 को अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाने एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने के संबंध में रामगढ़ थाना काण्ड सं0-101/2025, दिनांक 13.04.2025, धारा-111 (2)/111(3)/109(1)/326(b)/61 (2)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (6)/25 (8)/27(2) आर्म्स एक्ट एवं दिनांक -16/17.04.2025 की रात्रि समय करीब 12:05 बजे पतरातु रेलवे साईडिंग के गेट पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लेवी / रंगदारी वसुलने एवं दहशत फैलाने की नियत से हवाई फाईरिंग किया गया था। उक्त संबंध में पतरातु थाना काण्ड सं0-97/25, दिनांक-17.04.2025, धारा-109/111(2) (बी)/308(4)/61(2) (a) भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, रामगढ़ का ज्ञापांक-893/अप०शा०, दिनांक-26.04.2025 के माध्यम से उक्त दोनो काण्डों के उद्भेदन हेतु गौरव गौस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को दिनांक-09.05.2025 को समय करीब 13:10 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संगठित अपराध के राहुल दुबे गैंग के अपराधी सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार सिंह, पिता-स्व० धन्नजय सिंह, ग्राम-रेलीगढ़ा, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग को नईसराय जाने वाली रोड में अवस्थित सीसीएल काँटा घर के आगे साधु कुटिया जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा  गौरव गौस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल को उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग टीम का गठन कर नईसराय जाने वाली रोड में अवस्थित सीसीएल काँटा घर के आगे साधु कुटिया जंगल में छापामारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम सनी सिंह, पिता स्व० धन्नजय सिंह, ग्राम-रेलीगढ़ा, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग, स्थायी निवास ग्राम रसलपुरा, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण (बिहार) बताया। पकड़े गए व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर सनी सिंह के द्वारा बताया गया कि वो राहुल दुबे गैंग के लिए काम करता हैं। तत्पश्चात् रामगढ़ थाना काण्ड संख्या-101/25 एवं पतरातु थाना कांड संख्या 97/25 में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार सिंह के निशानदेही पर घटना में शामिल 2. अनुज कुमार, पिता-कोलेश्वर साव सा० टेरपा 3. सनोज कुमार, पिता केशर सिंह सा० टेरपा, अम्बाटोला 4. मिशन कुमार उर्फ सुरज, पिता-कुलेश्वर राम सा० सॉकुल सभी थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति के निशादेही पर घटना में प्रयोग किया गया हथियार, बाईक एवं मोबाईल बरामद किया गया है। षड्यंत्र पुर्वक संगठित अपराधिक गिरोह के लिए कार्य करने एवं गिरोह के कार्य को अंजाम देने, अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में उक्त 04 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए पतरातु थाना काण्ड सं0-113/25, दिनांक-10.05.2025, धारा-111(2) (b) /111 (4)/61 (2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए / 25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।


◆गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

1.सनी सिंह, उर्फ सौरभ कुमार सिंह उम्र 27 वर्ष, पिता-स्व० धन्नजय सिंह, ग्राम-रेलीगढ़ा, थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग स्थायी निवास ग्राम रसलपुरा, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण (बिहार)

2.अनुज कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-कोलेश्वर साव, सा०-टेरपा, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़।

3.सनोज कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता केशर सिंह, सा०-टेरपा, अम्बाटोला, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़।

4.मिशन कुमार उर्फ सुरज, उम्र 21 वर्ष, पिता कुलेश्वर राम, सा०-सॉकुल बाल्मिकी नगर, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़।

बरामद सामानों की विवरणी :-

(1)7.65 एम०एम० का देशी पिस्टल-02

(2) जिंदा राउण्ड-03

(3) मैगजीन-03

(4) मोबाईल-05

(5) बाईक-01

◆छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची -

1.गौरव गौस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु।

 2. चन्दन वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़।

3.पु०नि० गेजेन्द्र पाण्डेय, यातायात थाना प्रभारी, रामगढ़।

4.पु०नि० सत्येन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक, पतरातु अंचल।

5.पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातु।

6.पु०अ०नि० निर्भय कुमार गुप्ता, ओ०पी० प्रभारी, भुरकुण्डा।

7.पु०अ०नि० शिवा कच्छप, पतरातु थाना।

8.पु०अ०नि० विक्रम तिग्गा, पतरातु थाना।

9.पतरातु थाना सशस्त्र बल।



Report By Sujit Sinha ( Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ