Latehar : सदर अस्पताल लातेहार का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में कई खामियां उजागर ।
लातेहार, झारखंड ।चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद के लातेहार जिला प्रतिनिधि डॉ. चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल लातेहार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद और अस्पताल प्रबंधन राहुल कुमार के साथ विभिन्न विभागों की स्थिति का जायजा लिया गया। कुपोषित बच्चों के इलाज की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, परंतु आईसीयू में महिला-पुरुष शौचालय अलग अलग नहीं पाया गया। एक गंभीर बर्न मरीज को आईसीयू में रखा गया है, क्योंकि बर्न यूनिट संचालित नहीं है।
वही प्रसूति विभाग में एनेस्थेटिक डॉक्टर की कमी से सिजेरियन डिलीवरी संभव नहीं हो पा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
अल्ट्रासाउंड सुविधा रेडियोलॉजिस्ट की अनुपलब्धता के कारण ठप है। पेयजल की व्यवस्था भी उचित नहीं पाई गई। हालांकि डायलिसिस, एक्स-रे और खून जांच की सुविधा उपलब्ध है।
डॉ. चंदन ने अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद और अस्पताल प्रबंधन से विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। नगर पंचायत द्वारा नियमित कचरा न उठाने से परिसर में गंदगी फैली है, जिसे लेकर भी पहल का भरोसा दिया गया। मौके पर युवा नेता नागमणि कुमार, मिलन शुक्ला, अनिमेष पांडे और मुकेश यादव मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ