Latehar : सरस्वती विद्या मंदिर में मातृहस्तेन भोजन एवं अभिभावक गोष्ठी का आयोजन ।

Latehar : सरस्वती विद्या मंदिर में मातृहस्तेन भोजन एवं अभिभावक गोष्ठी का आयोजन ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिला मुख्यालय धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को मातृहस्तेन भोजन सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कक्षा अरुण उदय एवं प्रभात के विद्यार्थियों की माताओं ने अपने हाथों से बच्चों को प्रेमपूर्वक जलपान कराया। 'गौ ग्रास' निकाल कर भोजन मंत्रोच्चार किया गया तथा "मां तू कितनी अच्छी है" गीत के माध्यम से माहौल को भावनात्मक रूप दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की धर्मपत्नी सह अधिवक्ता रितु रानी, सचिव की धर्मपत्नी विभा पांडे एवं अर्चना शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए। इसके उपरांत माताओं की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, रितु रानी, अर्चना शुक्ला व विभा पांडे उपस्थित रहीं।
वाटिका प्रमुख गीता कुमारी ने स्वर्ण प्राशन की जानकारी दी एवं माताओं के अनुभव व सुझाव भी दर्ज किए। इस आयोजन में लगभग 60 माताएं शामिल हुईं और वाटिका की सभी दीदियों का सराहनीय सहयोग रहा।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ