Latehar : बाल श्रम के विरुद्ध चंदवा में चलाया गया विशेष अभियान ।
लातेहार, झारखंड ।चंदवा प्रखंड में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों और आवासीय परिसरों में निरीक्षण किया गया। शंभू शरण गुप्ता, मेन रोड चंदवा के निवास स्थान से एक बालिका श्रमिक को विमुक्त कराया गया। वहीं, मेसर्स चंदन मसाला अलौदिया से दो बाल श्रमिक एवं मेसर्स राजू गरम मसाला अलौदिया से चार बालिका श्रमिकों को छुड़ाया गया। सभी नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन के आरोप में कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।
इसके साथ ही नियोजकों को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, श्रम कार्यालय से रंजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा, वेदिक सोसायटी के प्रेम प्रकाश, चाइल्ड हेल्पलाइन के मुक्ति प्रकाश खलखो, अनुज कुमार तिग्गा एवं चंदवा थाना की पुलिस टीम मौजूद रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ