Ramgarh : लगातार बन्द घरों में चोरी की घटना में शामिल 6 चोर आए पुलिस की गिरफ्त में।
◆पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।
रामगढ़, झारखंड ।पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को रामगढ़ क्षेत्र में लगातार बन्द घरों में चोरी एवं गृहभेदन की घटना की शिकायत मिल रही थी। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिलें में हो रहे लागातार चोरी/गृहभेदन की घटना के उद्दभेदन एवं छापामारी करने हेतु परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में बरकाकाना ओ०पी० प्रभारी के द्वारा बरकाकाना ओ०पी० अन्तर्गत घटित चोरी की घटना से संबंधित चोरों का सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं फोटो दिया गया। उक्त फोटो में दिख रहे चोरों का एवं चोरो के द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोटर साईकिल का रजि० नं0-जेएच 24जे 0823 का सत्यापन किया गया। सत्यापन में मोटर साईकिल का रजि०नं०-जेएच 24जे 0823 का मालिक का नाम पता सत्यापन करने पर प्रींस कुमार केशरी, पिता-राजेश प्रसाद केशरी, सा०-कुन्दरिया बाँध कुज्जू, थाना-माण्डू जिला-रामगढ़ पाया गया। इस संदर्भ में वाहन मालिक से उक्त मोटर साईकिल के बारे में पुछा गया तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल मेरा है और मोटर साईकिल इनका बड़ा भाई संदीप कुमार केशरी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संदर्भ में वाहन मालिक के भाई संदीप कुमार केशरी को कुज्जू ओ०पी० लाया गया तथा पुछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि फोटो में मैं स्वयं एवं मेरे सहयोगी है। यह फोटो दिनांक-05.05.2025 का है। हम लोग एक गिरोह के रूप में चोरी की घटना को अंजाम देते है और चोरी के सामानों को आपस में बाट लेते है। हम लोग के गिरोह का सरगना राँची में रहता है तथा हमलोगों के गिरोह के द्वारा योजना बनाकर राँची, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला के विभिन्न बंद पड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़ाये संदीप कुमार केशरी के निशानदेही पर कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी का सोने का लोकेट, चाँदी का सिक्का, जूता एवं चोरी में प्रयोग करने वाला औजार बरामद किया गया है। इस संदर्भ में माण्डु (कुज्जू ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-126/25, दिनांक-18.05.2025, धारा-317 (4)/317(1)/112(2)/3(5)/61(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।
◆गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पताः-
1.जगेश्वर कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-चन्द्रदेव प्रसाद साहू, सा०-कुन्दरिया बांध कुज्जू थाना-माण्डू (कुज्जू)।
2.अनुज कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-टेकनारायण प्रसाद मेहता, सा०-कुन्दरिया बांध कुज्जू थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़ स्थाई पता-लुपुंग, पो० लुपुंग, थाना-कटकमसांडी, जिला-हजारीबाग।
3.राजीव कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-मिथलेश पण्डित, सा०-कुज्जू बस्ती मुरपा।
4.कमर रजा, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-हदीश अंसारी, सा०-करमा अंसारी मोहल्ला ।
5.संदीप कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-राजेश प्रसाद केशरी, सा०-गितांजली सिनेमा हॉल के पिछे कुज्जू ।
6.सौरभ शर्मा, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता नन्दलाल शर्मा, सा०-शिवपुरी कॉलोनी चटनिया बस्ती कुज्जू चारो थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़।
◆जप्त सामानों की विवरणः-
1.06 मोबाईल फोन।
2.01 जोड़ा जूता ।
3.01 ईयर बड ।
4.01 नैक बैंड ।
5.01 पेचकस।
6.कागजात ।
7.02 चांदी का सिक्का ।
8.01 मोटर साईकिल ।
9.01 सोने का लॉकेट ।
10.01 लोहे का शब्बल।
◆छापामारी टीम में शामिल सदस्यः-
1.परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, रामगढ़।
2.पु०नि० सुरेश लिण्डा, अंचल निरीक्षक माण्डू अंचल।
3.पु०नि० रजत कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी, रामगढ़।
4.पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, ओ०पी० प्रभारी कुज्जू।
5.पु०अ०नि० दीपक कुमार, ओ०पी० प्रभारी वेस्ट बोकारो ओ०पी०।
6.पु०अ०नि० सदानंद कुमार, थाना प्रभारी, माण्डु थाना।
7.पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, कुज्जू ओ०पी० ।
8.पु०अ०नि० अभिनव कुमार, कुज्जू ओ०पी० ।
9.स०अ०नि० शहनवाज खाँ, बरकाकाना ओ०पी० ।
10.कुज्जू ओ०पी० सशसत्र बल।
11.ग्राईन्डर/कटर मशीन।
Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ