Ranchi : रांची में 2 युवकों ने 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर 6 घंटे तक किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो..!!
रांची, झारखंड ।
रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित डंडई - हेहल मार्ग से 12 साल की बच्ची को अगवा कर लिया गया। फिर जामुनटोली स्थित वीरान पड़े एस्बेस्टस मकान में दुष्कर्म किया गया। बच्ची के साथ मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया गया । घटना 16 अप्रैल की रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है । इस मामले में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दो आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । रातू पुलिस इसकी जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी भाभी के साथ रात के आठ बजे शादी समारोह में आयी थी । खाना खाने के बाद उसकी भाभी घर लौट गयी । पीड़िता नाच-गान में व्यस्त रहने के बाद रात 11 बजे अकेले अपने घर जाने लगी । इसी दौरान रातू थाना क्षेत्र के ही जामुनटोली निवासी चंपा उरांव के पुत्र सागर उरांव व रवि उरांव के पुत्र दीपक उरांव ने उसे जबरन बाइक में बैठाया। फिर दोनों युवक बच्ची को गांव के किनारे वीरान पड़े एस्बेस्टर्स मकान में ले गये। उसके बाद मारपीट करते हुए धमका कर सागर ने रेप किया । वहीं, दीपक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी सागर उरांव ने छह घंटे तक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया और रवि उसका वीडियो बनाता रहा । बाथरूम जाने के बहाने पीड़िता सुबह चार बजे भाग कर घर पहुंची। अगली सुबह से वह गुमसुम रहने लगी। परिवार की महिलाओं ने उससे पूछताछ की, तो उसने 16 अप्रैल की घटना की जानकारी दी। पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है । आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ