Latehar : दो बाईक में आमने सामने की भिड़ंत, चार घायल।
लातेहार, झारखंड ।सदर थाना क्षेत्र के लातेहार डीही मुरूप रोड़ स्थित बानपुर के पास आज दो बाईक में भिड़ंत हो गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस की मदद से इन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घायलों में घायलों में सासंग के सोमारी देवी उम्र 27 वर्ष पति सुरेश उरांव और उसका पति सुरेश उरांव उम्र 30 वर्ष पिता सुरज उरांव सासंग के रहने वाले हैं वहीं दूसरे बाईक पर सोहदाग के पुनीता देवी उग्र 30 वर्ष पति मनु भुईयां और संतोष भुईयां उम्र 30 वर्ष पिता गंधु उरांव के रूप में पहचान हुई है। मौके पर पहुंचे आजसू पार्टी के अनुराग पाठक द्वारा एम्बुलेंस के मदद से चारों घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया गया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ