Latehar : रजवार में बरसात के पहले बिजली पोल की व्यवस्था करे विभाग
ग्रामीणों ने की शिकायत, जिप उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश
लातेहार, झारखंड ।बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव में बिजली आपूर्ति को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। गांव के कुछ टोला में अब तक बिजली पोल की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे विद्युत आपूर्ति लकड़ी के खंभों के सहारे की जा रही है। यह स्थिति न केवल असुरक्षित है, बल्कि बरसात के मौसम में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
ग्रामीणों की इस शिकायत पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल लातेहार से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित संवेदक से भी वार्ता कर बरसात से पूर्व हर हाल में बिजली पोल लगाने का निर्देश दिया।अनीता देवी ने कहा कि "जब एक ओर क्षेत्र में कोयला दोहन के लिए बड़ी कंपनियां आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।" उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, ग्रामीणों की समस्याएं सुननी चाहिए और उनके समाधान के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ