RANCHI,JHARKHAND#मत्स्य बीज उत्पादकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ *पानी है अनमोल खजाना, इससे है समृद्धि बढ़ाना - डॉ.एचएन द्विवेदी ।

 RANCHI,JHARKHAND#मत्स्य बीज उत्पादकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ 

*पानी है अनमोल खजाना, इससे है समृद्धि बढ़ाना - डॉ.एचएन द्विवेदी ।

 रांची, झारखंड ।

 झारखंड मत्स्य निदेशालय के अंतर्गत मत्स्य किसान प्रशिक्षण केन्द्र, शालीमार (धुर्वा) में सोमवार को मत्स्य बीज उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मत्स्य निदेशालय के निदेशक डाॅ. एचएन द्विवेदी ने किया। 

इस अवसर पर उन्होंने मत्स्य किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि जल संरक्षण वर्तमान परिदृश्य में बहुत जरूरी हो गया है। जल संरक्षण कर कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन कर स्वरोजगार के रूप में अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। 

प्रशिक्षण के पहले बैच में रांची, खूंटी, पलामू, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, लातेहार तथा बोकारो जिला से मत्स्य कृषक बीज उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पहुंचे हुए हैं। 

इस अवसर पर मंच संचालन मत्स्य प्रसार पदाधिकारी मंजूश्री तिर्की ने किया। यह जानकारी मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य अनुदेशक प्रशांत कुमार दीपक ने दी।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ