RANCHI,JHARKHAND#श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के प्रांगण में महाबली हनुमान जी एवं पताका का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अखाड़ा में झंडा स्थापित किया गया ।
रांची, झारखंड ।आज दिनांक 18/03/2025 को श्री रामनवमी मोहत्सव 2025 के प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष्य में श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के प्रांगण में महाबली हनुमान जी एवं पताका का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अखाड़ा में झंडा स्थापित किया गया ।
पूजा अर्चना की शुरुआत श्री महावीर मण्डल बड़ा तालाब राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा , श्री महावीर मंडल राँची के उपाध्यक्ष श्री राहुल सिन्हा चंकी ,पूर्व मंत्री श्री कैलाश केसरी , राजकिशोर एवं श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष श्री लंकेश सिंह जी के द्वारा की गई ।
पूजा अर्चना के पश्चात सभी राम भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया एवं अखाड़ा में झंडा स्थापित किया गया ।समिति के संग्रक्षक श्री मिश्रा ने सभी राम भक्तो से श्री रामनवमी मोहत्सव 2025 की तैयारी जोरों से करने का आवाहन किया एवं सभी राम भक्तो से धूमधाम से मनाने की अपील की ।
प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष में समिति के अध्यक्ष श्री रमेश केडिया , श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री श्री गोपाल पारीक , सुनील रंजन सहाय , इंदर सिंह , आविनाश आनंद , राजीव सिंह , सुनील शर्मा , दीपक कुमार , प्रकाश चंद्र सिन्हा , मनीष शर्मा शामिल थे ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ