LATEHAR,JHARKHAND#*DVC ने 4 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया।*
*लातेहार, झारखंड ।*
DVC ने तुबेद कोल माइंस में 4 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य को पूरा करने के अवसर पर मंगलवार को अपने जुबली रोड स्थित कार्निवल कार्यालय मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया।मौके पर डीवीसी माइनिंग जीएम अरविंद कुमार ठाकुर डॉक्टर अलका लकड़ा,डीजीएम Mechanical एस दास,फाइनेंस मैनेजर अभिजीत गराई, डेवलेक्टो माइनिंग के अनिरुद्ध भट्टाचार्य शाहिद इकबाल समेत कई लोग शामिल थे।प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीवीसी माइनिंग जीएम अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया गया कि यह उपलब्धि ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में DVC की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस उत्पादन से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। बल्कि यह राष्ट्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पूरे तूबेद कोल माइंस के टीम और राज्य सरकार केंद्र सरकार और यहां के जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों को जाता है।यह सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया।उन्होंने कहा कि प्रबंधन सामाजिक सरोकार के लिए सीएसआर मद से कई प्रकार की गतिविधिया करते आई है।जिससे माइनिंग क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ हुआ है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ