LATEHAR,JHARKHAND#लातेहार की स्मृति सदैव मेरे हृदय में रहेगी - अंकित कुमार।

 LATEHAR,JHARKHAND#लातेहार की स्मृति सदैव मेरे हृदय में रहेगी - अंकित कुमार।

लातेहार, झारखंड । 

कनीय विद्युत अभियंता, लातेहार अंकित कुमार का स्‍थानांतरण हो गया है। उनके विदाई समारोह का आयोजन विद्युत प्रमंडल कार्यालय परिसर में किया गया। इस सादे समारोह में निवर्तमान कार्यपालक अभियंता मो समशाद आलम और वर्तमान कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता मुख्य रूप से मौजूद थे।

निवर्तमान कार्यपालक अभियंता मो समशाद आलम ने कहा कि अंकित कुमार एक व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्ति हैं। उन्‍होंने लातेहार में पूरी कर्तव्‍यनिष्‍ठा से कार्य किया है।


वहीं, नव पदस्‍थापित कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया कि वे पहले भी अंकित कुमार के साथ कार्य कर चुके हैं और उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहे हैं।

कनीय अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि उन्‍होंने लातेहार में लगभग साढे सात साल बिताए हैं और यहां के लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त किया। उन्‍होंने अपने अधीनस्‍थ कर्मियों से अपील की कि वे नये पदाधिकारियों के साथ सहयोगपूर्ण संबंध रखें और अपने काम में निष्‍ठावान रहें।

समारोह में वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने अंकित कुमार की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि उनकी कमी लातेहारवासियों को महसूस होगी। विभाग कर्मी छोटन यादव और छात्र नेता कमलेश उरांव ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में विभाग के कर्मियों ने अंकित कुमार को बुके और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर विद्युत प्रमंडल कार्यालय के दीपक कुमार, आपूर्तिकर्ता उदय प्रसाद समेंत शंकर कुमार, कुणाल, जितेंद्र, फुलेश्वर,धर्मेश, नीरज समेत अंतर कर्मचारी मौजूद थे.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ