LATEHAR,JHARKHAND#*ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर काम कर रही मां अम्बे और डीवीसी कंपनी - अमित पांडेय*
लातेहार, झारखंड ।जिले के हेरहंज प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने हेरहंज बालूमाथ लातेहार के तत्वावधान में तुबेद कोल माइंस से कुशमाही साइडिंग तक चल रहे ट्रांसपोर्टिंग का रूट को परिवर्तित करने को लेकर गुरुवार को हाईवा रोको जन आक्रोश आंदोलन एवं दो दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन का शुरुआत किया गया। धरना प्रदर्शन के पहले दिन समिति द्वारा हेरहंज अंचल कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।आजसू जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर काम कर रही मां अम्बे और डीवीसी कंपनी, बाहर के लोगों को ऊंचे ऊंचे पदों पर नौकरी दे रही है। वहीं स्थानीय लोगों को गार्ड बनाकर सड़क पर छोड़ रही है, सिर्फ धुल फांकने के लिए। लातेहार जिलान्तर्गत डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से राज्य से बाहर बंगाल की अम्बे कंपनी के द्वारा कुसमाही रेलवे साइडिंग तक कोयले का ट्रांसपोर्टिंग सारे नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा है। तुबेद माइंस से कुसमाही रेलवे साइडिंग तक कई गांव मुरुप, पतरातू, जानी, नवादा, चिरु, हुम्बू, ब्रामोरिया, इचाक, झाबर, बनियो, बालूमाथ, सिमरसोत आते हैं इन सभी गांवों के विद्यार्थी, किसान,राहगीर को जहाँ एक ओर नित्य प्रतिदिन दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पूरा जन जीवन धुलकन से परेशान व पीड़ित हैं।
कई बुजुर्ग बच्चे धुलकन से प्रभावित होकर असाध्य बीमारी का शिकार हो रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि उपरोक्त्त समस्याओं को लेकर हेरहंज और बालूमाथ प्रखंड की जनता ने दिनांक 16 जनवरी 2025 से विशाल जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसमें 16/17 जनवरी को अंचल कार्यालय हेरहंज में धरना एवं 18 जनवरी को हाट बाजार बंद का आह्वान एवं शाम में हर गांव में मशाल जुलुस एवं 19 जनवरी से हाईवा परिचालन का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।श्री पाण्डेय ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर रही अम्बे कंपनी जिम्मेवार पदाधिकारियों की मिलीभगत से यहाँ पर दूसरे राज्य से डीजल पेट्रोल टैंकर से लाकर हाइवा में अवैध रूप से बेचती है एवं टू पॉइंट का उलंघन कर राज्य से बाहर की निबंधित गाड़ियों का परिचालन करवा रही है,जिससे राजस्व का भी छति हो रहा है। अम्बे कंपनी के अनैतिक क्रियाकलाप का विरोध करने पर प्रभावित क्षेत्र के कई महिला पुरुष पर गलत तरीके से मुकदमा में फंसा कर जेल भेजनें का भी काम किया जाता रहा है।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ