CHANDANKIYARI,JHARKHAND#JLKM प्रधान कार्यालय चन्दनकियारी में जनता दरबार लगाकर जनताओं की विभिन्न समस्या को सुना ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक टाईगर जयराम महतो के निर्देशानुसार राज्य के शोषित पीड़ितों की जनसमस्याओं को सरल सहजता से निजात व सरकार द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने कि संकल्प में मोर्चा कि प्रखण्ड कमिटी कि और से शुक्रवार को प्रधान कार्यालय चन्दनकियारी में जनता दरबार लगाकर जनताओं की विभिन्न समस्याओं को सुनकर कई समस्याओं का निदान किया गया।
मौके पर केंद्रीय युवा मोर्चा सचिव कार्तिक रजवार, बोकारो जिला सदस्य राजु महतो,चास प्रखंड उपाध्यक्ष रामचरण महतो, प्रखंड सचिव वृहस्पति महतो, प्रखंड मिडिया प्रभारी रुपेश महतो, प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश महतो, सुशांत मंडल, टुपरा पंचायत अध्यक्ष बेलाल अंसारी एवं सक्रिय सदस्य गण उपस्थित थे ।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ