LATEHAR,JHARKHAND#श्रम अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न ईंट भट्टे का किया गया निरीक्षण,तीन बालिका बाल श्रमिक विमुक्त।
लातेहार, झारखंड ।विभागीय एवं श्रम अधीक्षक लातेहार निर्देश के आलोक में दिन शनिवार को चंदवा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ईट भट्टे में बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिगन साव, चीरो, चंदवा के ईट भट्टा से 3 बालिका बाल श्रमिक विमुक्त कराया गया। उक्त नियोजक के विरूद्ध मुकदमा दायर करने की कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सत्येंद्र कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदवा , श्रम कार्यालय के विजय सिंह ,बाल कल्याण समिति लातेहार के सविता देवी, वेदिक सोसायटी के प्रेम प्रकाश एवम चंदवा थाना पुलिस टीम मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ