LATEHAR,JHARKHAND#*अलग रह रहे दो पति पत्‍नी को अदालत ने मिलाया*

 LATEHAR,JHARKHAND#*अलग रह रहे दो पति पत्‍नी  को अदालत ने मिलाया*

लातेहार, झारखंड । 

नालसा व झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यावहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. उन्होने अपने संबोधन में बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. श्री प्रसाद ने लातेहार में 9 सहित राज्य में  1030 पंचायत लीगल सर्विस क्लीनिक एवं 90 दिनों का व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का उद्धाटन किया.*अलग रह रहे दो पति-पत्नी को मिलाया गया*

*कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन ने चार साल से अलग रह रहे समीर आलम एवं सोनी खातून को मिलाया. समीर आलम एवं सोनी खातून ने 19 मार्च 2021 को शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनो के बीच झगड़ा होने लगा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. दोनो अलग होना चाहते थे, लेकिन न्यायाधीश राजीव रंजन एवं दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं के समझाने बुझाने पर लोगों साथ रहने को राजी हो गये.  दूसरे केस में जगेश्वर यादव और प्रीति देवी को मिलाया गया. इनका विवाह 09 जून 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था. दोनों से दो बच्चे हैं. जून 2024 से दोनो के बीच घरेलु विवाद में झड़प हुई. धीरे-धीरे लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गया. दोनों अलग रहने लगे. प्रीति देवी ने अलग होने और भरन-पोषण का केस किया. कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश एवं मध्यस्थ्य अरविंद प्रसाद गुप्ता ने दोनों को फिर से मिलवाया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने दोनो जोड़ों को उपहार एवं मिठाई खिलाकर विदा किया तथा हमेशा साथ रहने एवं बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी.*




Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ