LATEHAR,JHARKHAND#*15 दिनों में अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश*
लातेहार, झारखंड ।महुआडांड (लातेहार) एसडीएम विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट में बाजार परिसर एवं आसपास के क्षेत्र समेत वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आंचलिक एवं वन भूमि की नापी करते हुए सीमांकन किया गया। इस दौरान अतिक्रमण किए गए भूमि को चिन्हित करते हुए 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का आदेश दिया। वन विभाग की ओर से पहले भी कई लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है। नेतरहाट में लगातार लोगों द्वारा गुमटी लगाकर, दुकान, होटल अथवा अन्य तरीकों से वन भूमि पर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा था। जिस पर पर्यावरण के साथ-साथ नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती के संरक्षण को लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में वन पदाधिकारी तरुण सिंह, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मापी कराते हुए अतिक्रमित की गई भूमि को चिन्हित किया। इस दौरान कुछ भूमि जो गुमला जिला के बिशनपुर अंचल अंतर्गत आता है, उसकी मापी वनों के पदाधिकारी द्वारा किए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। जिस पर एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि गुमला जिला अंतर्गत आने वाली भूमि पर नापी नहीं किया गया है। क्योंकि उक्त भूमि महुआडांड़ अनुमंडल अंतर्गत नहीं आता है। हालांकि पर्यावरण संरक्षण और नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिला के पदाधिकारी को भी पत्राचार कर अपील की जाएगी कि वे भी वन विभाग का सहयोग करें।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ