LATEHAR,JHARKHAND#*मनोज तिवारी और रविकिशन करेंगे गारू में परिवर्तन यात्रा, रोड शो और जनजातीय बच्चों से करेंगे मुलाकात*

 LATEHAR,JHARKHAND#*मनोज तिवारी और रविकिशन करेंगे गारू में परिवर्तन यात्रा, रोड शो और जनजातीय बच्चों से करेंगे मुलाकात*

गारू, लातेहार, झारखंड।

 भाजपा के लोकसभा सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता मनोज तिवारी और रविकिशन 26 सितंबर को गारू के अरमु मोड़ होते हुए कोटाम मोड़ पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। इसके बाद 27 सितंबर को 2 बजे मयापुर गारू बाजार में भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान दोनों नेता भव्य रोड शो करेंगे, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ शामिल होने की संभावना है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो के पश्चात दोनों सांसद कोयल नदी के पास स्थित नीलांबर-पीतांबर छात्रावास में अनुसूचित जनजाति के लोंगो और उनके बच्चों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। 

भाजपा द्वारा आयोजित इस परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में पार्टी के संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए जनसमर्थन जुटाना है। मनोज तिवारी और रविकिशन का यह दौरा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे पार्टी को क्षेत्र में नया जोश मिलने की उम्मीद है।


Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ