RANCHI,JHARKHAND#बुढ़मू प्रखंड में नक्सली/उग्रवादी गतिविधियों तथा आगजानी की घटना की समीक्षा बैठक की गई.!!
आज 10 अगस्त को श्री अनुप बिरथरे भा0पु0से0, पुलिस उप महानिरीक्षक द0छो0 क्षेत्र रांची के द्वारा बुढ़मू थाना अंतर्गत बुढ़मू प्रखंड में नक्सली/उग्रवादी गतिविधियों तथा आगजानी की घटना की समीक्षा बैठक की गई थी।बैठक के दौरान छापर, विंजा बालू घाट पर आए दिन हो रहे नक्सली घटनाओं को देखते हुए पिकेट खोलने का निर्देश दिया गया।
दिए गए निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, पुलिस उपाधीक्षक खलारी, पु0नि0-सह-थाना प्रभारी खलारी, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज, थाना प्रभारी बुढमू के साथ हिंन्दगिरी, उमेड़डा और बिंजा क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण किया ।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ