LATEHAR,JHARKHAND#फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन-सहभागिता आवश्यक - बैद्यनाथ राम शिक्षा मंत्री।
लातेहार, झारखंड।जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर IDA–MDA कार्यक्रम 2024 के तहत दिन शनिवार को सदर अस्पताल में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार के मंत्री बैद्यनाथ राम उपायुक्त गरिमा सिंह व जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
मौके पर मंत्री और उपायुक्त द्वारा फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कर लातेहार जिला को फाईलेरिया मुक्त बनाने की अपील की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि हमें अपने जिले से ही नहीं बल्कि इस देश से भी फाइलेरिया रोग का समूल नाश करने के लिए अभियान के दौरान आपके घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा का सेवन करना है। लातेहार जिला अन्तर्गत 796385 जनसंख्या को इस वर्ष फाइलेरिया रोधी दवा खिलाकर आच्छादित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे, साथ ही अपने सामने दवा खिलाएंगे और किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। यह दवा आपको फाइलेरिया रोग से सुरक्षित रखेगी। इसको खाना है फेंकना नहीं। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं खिलाई जाएंगी। उपायुक्त गरिमा सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक लातेहार जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायगी। कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 10 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बूथ पर लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा डी०ई०सी०, एलबेंडाजॉल एवं आइभरमेक्टिन की खुराक खिलायी जाएगी। फाईलेरियारोधी दवा खिलाने के लिए जिले में कुल 1054 बूथ बनाया गया है। दिनांक 11.08.2024 से 25.08 2024 तक स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुये व्यक्तियों को फाईलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलायी जाएगी।सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि फाईलेरियारोधी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करें।2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन नहीं करें।मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, राज्य प्रतिनिधि विनय कुमार,समाज सेवी सरजू सिंह, पंकज तिवारी , प्रवीण शर्मा, मोo शाहबाज, राज्य सलाहकार, सदर के डॉक्टर्स, कर्मी उपस्थित थे।Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ