LATEHAR,JHARKHAND#श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की हुई बैठक में लिए गये कई निर्णय।
लातेहार, झारखंड।श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति, लातेहार की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में कई निर्णय लिये गये. समिति ने सर्वसम्मति से मंदिर के पुजारी राजेश्वर पाठक उर्फ राजेश पाठक को सेवामुक्त करते हुए रामेश्वर पांडेय (करवनडीहा, रोहतास) को नये वैतनिक पुजारी के रूप में प्रतिनियक्त किया. इसके अलावा बैठक में मंदिर के उपरी तल्ले में अविस्थत कमरों का सुदृढ़ीकरण वं सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत कमरों का फिर से रंगरोंगन, पलंग व अन्य फर्नीचर का क्रय एवं हॉल में बिजली वायरिंग कराने का निर्णय लिया गया. बैठक मे मंदिर विकास निधि, वाहन पूजा शुल्क, मासिक दानपात्र तथा हालिया संपन्न हुए वार्षिकोत्सव के आय-व्यय की समीक्षा आगामी 31 मई तक कर लेने का निर्णय लिया गया. बैठक मे संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू व त्रिभुवन पांडेय, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल व बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, अशोक दास, ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ राजू प्रसाद, संतोष कुमार प्रसाद उर्फ पिंटू, सतीष कुमार, परितोष ठाकुर, विवेक शुक्ला, गोलू पाठक, अंकित कुमार, धर्मवीर प्रजापति आदि मौजूद थे.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ