RANCHI,JHARKHAND#भाजपा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन.!

 RANCHI,JHARKHAND#भाजपा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन.!

रांची, झारखंड।

 पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने संसद फंड से द्वारिका नगर, सरना टोली रोड नंबर 2 में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन रविवार को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के मुहल्ला की समस्या को लेकर वह शुरू से गंभीर रहे हैं।


मेरे संज्ञान में कोई भी समस्या सामने आया है, उसे हम दूर करने की भरसक कोशिश करते हैं। इस मुहल्ले की समस्या सड़क के रूप में मेरे पास आया और एक क्षण भी देरी किए बिना हमने इसे अपने फंड से पास कराने का काम किया।

आप सबों की खुशी हमारा आशीर्वाद है। दीपक प्रकाश के इस बात पर मोहल्ले के लोगों ने करबद्ध ध्वनि से ताली बजाकर समर्थन किया। साथ ही मोहल्ले के लोगों ने कहा कि दीपक प्रकाश जी हर गरीब-गुरबे की आवाज बने हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इन्होंने हमारा ध्यान रखा।
सांसद रहने के बाद हमारे मुहल्ले की दर्द को समझा और हमारी वर्षों से उपेक्षित मुहल्ले की सड़क का पक्कीकरण कर दिया। मुहल्ले के महिलाएं और पुरुषों ने सांसद दीपक प्रकाश को आशीर्वाद दिया और कहा कि आपके जीवन में हमारी आशीर्वाद काम आयेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुहल्ले के महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ