LATEHAR,JHARKHAND#22 जनवरी को श्रीरामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर होगें कई कार्यक्रम और 22 फरवरी को मंदिर का 30 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा.!
लातेहार, झारखंड।
लातेहार के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की बैठक मंदिर परिसर में सचिव आशीष टैगोर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीरामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा और रूपरेखा तय की गयी. सह सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में भव्य विद्युत सज्जा की जायेगी. थाना चौक से बाइपास चौक तक प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था की जायेगी. 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. जबकि 12 बजे से अयोध्या के श्रीरामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा. इसके बाद मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जायेगा. संध्या में मंदिर में दीप जलाया जायेगा. बैठक में मंदिर के 30 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी. इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित है. 20 फरवरी को कलश यात्रा, 21 फरवरी को दुर्गा सप्तशति पाठ एवं 22 फरवरी स्थापना दिवस पर भंडारा एवं रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, सह सचिव रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप प्रसाद, संतोष कुमार पिंटू, पंकज कुमार, सतीष कुमार, धनेश्वर प्रसाद व पारितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय बैठक में मंदिर समिति का सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया. मंदिर समिति का सदस्य बनाने के लिए फिर से जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया. पूर्व में बनाये गये सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा कराने का आग्रह किया गया. सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि 11 सौ रूपये वार्षिक शुल्क दे कर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का सदस्य बना जा सकता है. उन्होने मंदिर का सदस्य बनने की अपील नगर वासियों से की.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ