CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मासस ने प्रखंड कार्यालय में किया बैठ, आगामी 27 नवम्बर को तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन पर किया गया मंथन .!
न्दनकियारी मासस कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक रखा गया. बैठक का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन रजवार एवं संचालन प्रखंड सचिव साधु चरण महतो ने किया.बैठक में लोकसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा एवं अगली रणनीति बनाया गया. तथा आगामी दिनांक 27 नवम्बर से तीन दिवसीय इलेक्ट्रोस्टील सियालजोरी ( वेदांता ) में होनेवाले धरना कों अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
उक्त बैठक में मुख्य रूप से मा स स जिला उपाध्यक्ष बिरेन रजवार, मा यु मो जिला अध्यक्ष सुरेश महतो, प्रखंड कोषाध्यक्ष जानकी महतो, प्रखंड सहसचिव अघणु महतो, मा यु मो प्रखंड उपाध्यक्ष धनंजय रजवार,जोन उपाध्यक्ष महेशवर हेमब्रम, जोन उपाध्यक्ष गौतम महतो, जोन सह सचिव शक्ति पद रजवार, आनंद चटर्जी, नीलकमल महतो, जोन कोषाध्यक्ष मोतीलाल मोदी, पंचायत समिति सदस्य युधिष्ठिर रजवार, किशोर किस्कू, पेलाराम दे, कार्यालय प्रभारी भवेश रजवार समेत अन्य उपस्थित.
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ