CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मणिपुर कांड के खिलाफ मणिपुर SUCI कम्युनिस्ट बरमसिया लोकल कॉमेडी की ओर से दुबे काटा मोड में मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मणिपुर कांड के खिलाफ मणिपुर SUCI कम्युनिस्ट बरमसिया लोकल कॉमेडी की ओर से दुबे काटा मोड में मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया!

चन्दनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित दुबे काटा मोड में SUCI कम्युनिस्ट बरमसिया लोकल कॉमेडी की ओर से मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाने और साथ ही भयंकर अश्लील हरकत करने के खिलाफ जोरदार आकर्षित प्रदर्शन करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन विजेंद्र सिंह का पुतला दहन किया गया जिसका अध्यक्षता सुदामा जी ने किया संचालन  हरिपद महतो ने किया। इस दुखदाई शर्मनाक घटना को देखकर  सारे देश का सिर दुनिया के सामने  नीचे हो गया है यह घटना 4 मई की है इसको बीजेपी सरकार के राज्य और केंद्रीय सरकार ने देश और दुनिया की जनता के सामने छुपाए रखा है । SUCI कम्युनिस्ट के बोकारो जिला के सदस्य कुमुद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ढाई महीने तक वहां शांति कायम करने  के लिए एक अपील तक नहीं की है ऐसी शर्मनाक घटनाएं वहां पर हुई है कि सारे आम महिलाओं को नंगा करके हजारों लोगों के साथ उनका जुलूस निकाला गया हमारी मांग है कि वीरेंद्र सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए और खुद प्रधानमंत्री को भी संग इस्तीफा देकर अपने देश से माफी मांग लेना चाहिए।

हमारी पार्टी एसईसीआई कम्युनिस्ट इस घटना की घोर निंदा करती है और आम जनता से आवाहन करते है कि हमें आगे बढ़कर आंदोलन का रास्ता लेना पड़ेगा नहीं तो बीजेपी देश में फंसी शासन कायम करने जा रहा है मौके पर किष्ट महतो, भूटू महतो, बंकिम महतो लाल टू गोप रामू महतो, सुदाम माझी विनोद महतो अरविंद महतो पितांबर माझी महतो मानिक गोप, पांचू महतो दिलीप गोप, सुधीर योगी, निवास महतो, प्रशांत प्रमाणिक पंचम दास आदि मौजूद थे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ