RANCHI,JHARKHAND#आज 21/06/2023 को नवीन पुलिस केंद्र, में दक्षिणी छोटानागपुर, , क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मिट 2023 का उद्घाटन किया गया ।

 

RANCHI,JHARKHAND#आज 21/06/2023 को नवीन पुलिस केंद्र, में दक्षिणी छोटानागपुर, , क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मिट 2023 का उद्घाटन किया गया । 

जिसमे मुख्य - अतिथि के रूप में *श्री*अनूप*बिरथरे* दo छोo क्षेo रांची, तथा वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री किशोर कौशल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री नौशाद आलम, यातायात पुलिस अधीक्षक श्री हरीश बिन जमन, सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, सार्जेंट मेजर (प्रथम) अभिनव कुमार, सुबोध गुप्ता तथा परिचारी गण एवं सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

प्रशिक्षक मंडल की विवरणी इस प्रकार है :-

1. श्री नीरज सहाय, सहायक निदेशक, राज्य  आगंतुक ब्यूरो ।

2. डॉ अमित कुमार, सहायक निदेशक, f.s.l रांची ।

3. श्री असित कुमार मोदी, पु. नि. I.T.S. 

4.श्री दिलीप कुमार महतो, फोटोग्राफर C.I.D. 

 5. श्री एतवा उरांव , श्वान दस्ता प्रभारी, C.I.D.

 6. श्री कुजरी जामुदा , C.I.D. 

 7. श्री सुनील कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे


यह कार्यक्रम 21/06/2023 से 23/06/2023 तक आयोजित है ...


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ