CHANDANKIYARI,JHARKHAND#अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चास मुफसिल थाना क्षेत्र के दूधीगाजर गांव निवासी गणेश सिंह की मौत
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बनगडिया ओपी क्षेत्र के चंद्रा मोड़ हटिया के समीप मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। सव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मुखिया निर्मल मोदी को इसकी सूचना दिया। मुखिया ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दे दिया , मृतक की पहचान चास मुफसिल थाना क्षेत्र के दूधीगाजर गांव निवासी 46वर्षीय गणेश सिंह के रूप में की गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है । पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।लिया गया है। इस घटना से पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ