CHANDANKIYARI,JHARKHAND#अमलाबाद ओपी क्षेत्र के पस्तुबाड़ी गांव के झाड़ियों में मिला वृद्धा का शव,यूडी केस दर्ज!
चंदनकियारी, बोकारो झारखंड।अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिउबाबुडीह पंचायत स्थित पस्तुबाड़ी गांव के समीप जंगल के रास्ते में एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव की पहचान सियालजोरी थाना क्षेत्र के तेतुलिया निवासी 70 वर्षीया ओझामनी मझियान के रूप में हुई।
मृतका के पुत्र के बयान पर अमलाबाद ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है। जिसके तहत कहा कि वृद्धा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जो तीन दिनों पहले घर से निकली थी। खोजबीन के क्रम में बुधवार की शाम पुलिस द्वारा शव मिलने की सूचना मिली। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजनो को को सौंप दिया।Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ