BOKARO,JHARKHAND#*वेदांता ईएसएल को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफि़केट*
बोकारो, झारखंड |15 जून 2023 - वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल स्टील लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया। संगठन को लगातार दूसरी बार प्रदान किया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान सकारात्मक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने और कर्मचारियों के समस्त विकास को बढ़ावा देने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
खिरोद कुमार बारिक, उप-सीएचआरओ, वेदांता-ईएसएल ने कहा, "यह मान्यता हमारे कर्मचारियों की प्रतिभाशाली टीम के लिए एक समावेशी, सहायक और उत्तम कार्यस्थल होने का परिणाम है, जिस पर हमें पूरा गर्व है।"
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा वेदांता-ईएसएल का प्रमाणन इसकी व्यापक कर्मचारी-केंद्रित नीतियों और कार्यक्रमों का परिणाम है, जिसमें अप्रतिम कार्य व्यवस्था, पर्याप्त व्यावसायिक विकास के अवसर और सहयोग, विविधता और सम्मान को बढ़ावा देने वाली संस्कृति शामिल है।
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट कंपनी की संस्कृति, कर्मचारियों की निष्ठा, कार्यस्थल नीतियों जैसे कारकों के आधार पर संगठनों का मूल्यांकन करता है। इसकी कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि केवल सबसे योग्य कंपनियां ही इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करें। वेदांता ईएसएल अपने सभी हितधारकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की मान्यता इस विश्वास को बेहद पुख्ता करती है।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ