RANCHI,JHARKHAND#झारखंड मेंऊर्जासुरक्षा के लिए ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम की भूमिका अहम!

RANCHI,JHARKHAND#झारखंड मेंऊर्जासुरक्षा के लिए ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम की भूमिका अहम!

टास्क फोर्स-ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, झारखंड सरकार और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एं ड एनर्जी

डेवलपमेंट (सीड) के द्वारा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और टाटा

स्टील के सहयोग से एक स्टेकहोल्डर्स कं सल्टेशन 'डेवलपिंग ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम फॉर झारखंड' का आयोजन

 किया  गया। कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन सेजुड़ी संभावनाओ एवं चुनौतियों पर विचार-विमर्शकरना और इस दिशा


 में  सभी स्टेकहोल्डर्सका समर्थन हासिल करना था। कांफ्रेंस मेंझारखंड के प्रमुख सरकारी विभागों (ऊर्जा, उद्योग, खनन एवं भूतत्व आदि) के सचिव एवं उच्च अधिकारियों और प्रमुख उद्योगों, सार्वजनिक उपक्रमों, रिसर्चथिंक-टैंक और ग्रीन हाइड्रोजन के  तककनीकी-समाधानों सेजुड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस अवसर पर श्री ए.के. रस्तोगी (आईएफएस सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, टास्क फोर्स-ग्रीन हाइड्रोजन मिशन नेकहा कि "झारखंड

मुख्य रूप सेलौह-इस्पात, परिवहन वाहनों, सीमेंट, केमिकल और अन्य उद्योगों की मजबूत उपस्थिति वाला एक औद्योगिक  राज्य   है। 


मोटेतौर पर इन क्षेत्रों को डीकार्बोनाइजेशन प्रक्रिया के लिए कठिन (हार्डटू अबेट) माना जाता है, जहां न्यूनतम कार्बन

उत्सर्जन के लिए स्वच्छ ऊर्जाएवं तकनीक की भूमिका अहम है। किसी भी इकोसिस्टम बदलाव के लिए सततशील एवं समग्र

दृष्टिकोण पर आधारित तकनीकी ज्ञान एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की आवश्यकता होती है। 


कार्यशाला मेंदेश-दुनिया के प्रमुख उद्योग समूहों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, व्यापार संघों, थिंक-टैंक, एमएसएमई क्षेत्र और

तकनीकी-समाधान प्रदाताओ ं के शीर्षअधिकारियों की भागीदारी दर्ज हुई। इनमेंप्रमुख रूप सेश्री बी. साईं राम (डायरेक्टर, 

सीसीएल), श्री राजीव मंगल (वाईस प्रेसिडेंट सेफ्टी, हेल्थ एं ड सस्टेनेबिलिटी, टाटा स्टील), श्री जगबाता निंगथौजम (प्रिंसिपल

रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट-इंडिया), श्री डी.एम.आर. पांडा (जीएम, एनटीपीसी); श्री जयदीप मलिक (बिजनेस 

 देवेलोपमेंट् ,हाइड्रोजन, जॉन कॉकरिल), सुश्री काजोल (सीनियर मैनेजर, इं डस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन, एनर्जी, डब्ल्यूआरआई); 

श्री पी.सी. झा (चीफ मैनेजर-एनवायरनमेंट, सीएमपीडीआई); श्री आनंद कु मार (हेड, पालिसी अफे यर्स एं ड प्रोजेक्ट

डेवलपमेंट, हाइजेनको) आदि समेत प्रसिद्ध शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन मेंप्रमुख सरकारी विभागों और

एजेंसियों (जेएसपीसीबी, जेआरईडीए), प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों जैसेसीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआई, 

एनटीपीसी और टाटा स्टील, टाटा पावर आदि के उच्च प्रतिनिधियों की भागीदारी हुई।


Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ