JAMSHEDPUR,JHARKHAND#जमशेदपुर_मानगो चेपापुल के पास बाइक से आए अपराधियों ने शुक्रवार रात को साकची निवासी इस्माइल आजाद पर फायरिंग कर दी.

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#जमशेदपुर_मानगो चेपापुल के पास बाइक से आए अपराधियों ने शुक्रवार रात को साकची निवासी इस्माइल आजाद पर फायरिंग कर दी. 

गोली आजाद के बाएं कंधे पर लगी है. आजाद के साथ मौजूद लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया पर अपराधियों उनपर भी फायरिंग की ओर तेजी से पारडीह की ओर फरार हो गए. घटना के बाद आजाद को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और घायल का हाल चाल जाना. बता दें कि घायल इस्माइल आजाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के काफी करीबी माने जाते हैं.।
प्रत्यक्षदर्शी अयान ने बताया कि आजाद स्काई टच टावर के पास अपने कार के पास खड़े थे तभी उनके पास आर्मी का टीशर्ट पहना एक व्यक्ति आया,उसने हेलमेट पहन रखा था, उसने बंदूक निकली और आजाद को गोली मार दी।

अपराधी भागते हुए पास ही बाइक पर खड़े अपने साथी के पास पहुंचा. सभी उसका पीछा करने लगे तो अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग की. दोनों अपराधी परडीह की ओर फरार हो गए।


Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ