CHANDANKIYARI,BOKARO (JHARKHAND)#सैंड आर्ट अजय शंकर महतो ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का रेत में आकृति बनाकर दिया श्रद्धांजलि

CHANDANKIYARI,BOKARO (JHARKHAND)#सैंड आर्ट अजय शंकर महतो ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का रेत में आकृति बनाकर  दिया श्रद्धांजलि

चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर पंचायत के सिलफोर गांव के रहने वाले झारखंड के बहुचर्चित कलाकार सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के कपाट घाट  तट पर आज रेत से झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आकृति उकेरा ओर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 सैंड आर्ट श्री महतो ने बताया कि ये माटी से जुड़े  नेता थे। 1932 ओर स्थानीय नीति को लेकर जीते थे।


Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ