GORAKHPUR,UP#इज्तिमाई रोजा इफ्तार से प्रेम, सौहार्द, भाईचारा के आपसी रिश्तें मज़बूत होते हैं - अब्दुल रहीम निजामी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।22वें रोज़े के मौक़े पर बौलिया रेलवे कॉलोनी स्थित मस्ज़िद में रोजा इफ्तार प्रोग्राम मुनक्किद किया गया l इस प्रोग्राम में बौलिया रेलवे कॉलोनी व आसपास के रोज़ेदार व संभ्रांत लोगों ने शिरकत की l
इस पाक मौक़े पर बौलिया रेलवे कॉलोनी के पेश इमाम ज़नाब अब्दुल रहीम निज़ामी ने कहा कि इज्तेमाई रोजा इफ्तार कार्यक्रम से प्रेम, सौहार्द, भाईचारा के आपसी रिश्तें मज़बूत होते हैं l रमज़ान का महीना सभी के जीवन में ख़ुशहाली लेकर आता है। ज़नाब निज़ामी साहब ने इस रोजा इफ्तार के कार्क्रम में शिरकत करने वाले सभी रोज़ेदार हज़रात का दिल से शुक्रिया अदा करतें हुए कहा कि हम सभी को एकदूसरे से मिलकर, एकदूसरे के दुःख सुःख में शामिल होकर मुल्क़ के अमन चैन के लिए काम करना चाहिए l
इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में अब्दुल रहीम निज़ामी (पेश इमाम-बौलिया रेलवे कॉलोनी ) व आफ़ताब अहमद, मनोज यादव पार्षद, इम्तियाज़ अहमद पूर्व पार्षद, नन्दू शर्मा, मुकेश झा, राजीव कुमार, अफरोज़ अंसारी, समद, शहजाद अली, अब्दुल्लाह खा, कमल हसन, सहजाद अली, गयासुद्दीन अंसारी,फज़ले रिज़वान, इरशाद अली, इरफ़ान अली ,ने शिरकत की l
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ