RANCHI,JHARKHAND#स्टोरी लाइन इंडिया वेब पोर्टल और मास कम्युनिकेशन संस्था के लॉन्चिंग के साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट प्रोग्राम संबंधी सारी जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरूवार 16 मार्च को ली डिजायर कॉन्प्लेक्स ,कमरा नंबर 112 ( CTA office) हरिओम टॉवर के सामने में किया गया।
जहां स्टोरी लाइन इंडिया की डायरेक्टर साधना कुमर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्टोरी लाइन इंडिया एक वेब पोर्टल के रूप में काम करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि V3A ट्रेनिग संस्था के साथ मिलकर इसी सेंटर पर मास कम्युनिकेशन संस्था खोला जा रहा है, जिसमें तीन तरह के कोर्स होगे क्रैश कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स इसके साथ ही एक स्टूडियो का निर्माण होगा जिसमें साक्षात्कार के साथ ही कई तरह के अन्य शो भी डिजाइन किया जायेगा। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि स्टोरी लाइन इंडिया एक नेशनल ब्यूटी पेजेंट कर रही है जो रविवार १९ मार्च को नोएडा में होगा। जिसमें रांची से बीडी इवेंट कंपनी और नोएडा के sk स्टार इवेंट कंपनी के साथ मिलकर किया जायेगा।
इस मौके पर V3A अकादमी के डायरेक्टर अरशद उमेद ने कहा कि उनकी एनीमेशन संबंधी ट्रेनिग कोर्स यहां चल रहे है,अब स्टोरी लाइन इंडिया के साथ मिलकर मीडिया कोर्स की भी शुरुवात किया जायेगा।
इस मौके पर रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर सतीश कुमर ने कहा की स्टोरी लाइन इंडिया एक नई सोच के साथ काम करेगी जो आज के समाज की जड़ डिजिटल मीडिया के रूप में रूबरू होगा। बीडी इवेंट की डायरेक्टर प्रियंका जयसवाल जी ने कहा की साधना जी के काम करने का तरीका बहुत ही अलग है , इसलिए इनके साथ हमेशा कुछ नया करते रहते है, अभी भी हमारी कंपनी इक साथ नेशनल ब्यूटी पेजेंट करेगी जिसमें मेरे शो के विनर और कई अन्य प्रतिभागी ने हिस्सा लिया है।
समाज सेवी नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा की स्टोरी लाइन इंडिया को बहुत बहुत बधाई उनकी सोच और समझ से जल्द ही अपना स्थान मीडिया सेक्टर में बना लेगी। इस मौके पर फैशन डिजाइनर काजल ठाकुर ने कहा कि साधना का काम हमेशा से बहुत ही काबिले तारीफ रहा है,आगे भी स्टोरी लाइन इंडिया के साथ जुड़कर वो काम करेगी। मॉडलिंग इंस्टीट्यूट वाम्स के डायरेक्टर वसीम आलम ने कहा कि वो साधना जी के साथ हमेशा एक टीम के रूप में है,जब भी मौका मिला तो वो साथ मिलकर इसी तरह काम करेगे। इस मौके पर नर्मता सोनी, मेहुल प्रसाद, प्रोo राजेश , मधुलिका पाठक,संजना शर्मा, अर्चना चौबे,मधु सिंह, श्रीश कुमर, श्री कश्यप के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ