DUMKA,JHARKHAND#*शादी शुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी*
*ग्रामीणों ने बनाया बंधक*,
*मामला पहुंचा हंसडीहा थाना*
हंसडीहा दुमका
दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने गुरुवार की रात्रि में बंधक बना लिया और पकड़कर रस्सी से बिजली के पोल से बांध थाना को दिया सूचना ।
वहीं बंधक बनाये गये प्रेमी हंसडीहा थाना क्षेत्र के ही कस्बा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है।
वहीं आरोपी चंदन ने बताया कि मेरा घर कस्बा गांव में बगीचा के समीप है।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी हंसडीहा थाना को मिलने पर देर न करते हुए हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बंधक बनाए गए चंदन को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अपने साथ थाना लेकर आयी।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ