CHANDANKIYARI,JHARKHAND#सिलफोर पंचायत में वर्षों से बंद पड़े फतेहपुर जलापूर्ति योजना का आज अधिकारियों ने किया जमीनी सर्वे
बोकारो जिले के चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर पंचायत में बने फतेहपुर जलापूर्ति योजना का आज चीफ एक्जीक्यूटिव, एसडीओ, जेईई एवं ठेकेदार मिलकर आज जमीनी सर्वे किया गया । जिसमे पाइप का लिकेज के साथ साथ पानी का सप्लाई देखा गया, अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्दी इसे चालू कर दिया जाएगा। इसे सुनकर पंचायत के लोग काफी खुश हुए । मौके पे उपस्थित पंचायत के मुखिया काजल दास,धनंजय महतो,दीपक महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता रूपेश महतो,
तिलकधारी महतो,जितेंद्र दास और पंचायत के लोगों के साथ जोहार सिलफोर फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ