GORAKHPUR,UP#इमामबाड़ा स्टेट स्थित हजरत बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर चादर पेश कर के मुल्क में अमन शांति की दुआ इमामबाड़ा मूतवल्लिआन कमेटी के सदस्यों ने किया
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में मियां साहब स्टेट में हजरत बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर कमेटी की जानिब से चादर पेश करते हुए मुल्क में अमन शांति की दुआ की इस शबे बरात के मौके पर इस मुबारक रात के बारे में बताया कि ये रात गुनाहों से तौबा करने की रात है इससे ज्यादा से ज्यादा इबादत करना चाहिए इस अवसर पर जिला महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा आज के शबे बारात का त्यौहार बड़े अदबो एतराम के साथ मनाया जा रहा है
इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल मिन्नत गोरखपुरी आदिल आमीन हाजी नौशाद खान एडवोकेट हामिद अंसारी शकील शाही मोहम्मद वसीम मोहम्मद अनीस एडवोकेट आफताब अहमद आदि लोग मौजूद थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ