GORAKHPUR,UP#डीपीआरओ पदभार किये ग्रहण।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण। मूलत आजमगढ़ निवासी श्री सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद के 1294 गांव को विकास के पथ पर ले जाने की जो जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया ने हमारे कंधों पर दिया है हर गांव में विकास का अलख जगाने का कार्य करेंगे जिससे गोरखपुर जनपद के हर गांव का चौमुखी विकास हो सकेगा इससे पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह लखनऊ जनपद के डीपीआरओ का कारभार कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लखनऊ के गांव का विकास कर रहे थे अब मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के गांव का विकास करा कर चार चांद लगाने का कार्य श्री सिंह करेंगे।
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ