DUMKA,JHARKHAND#*मध्यान भोजन की चावल गड़बड़ी के मामले में प्रखंड प्रमुख ने बी ई ओ को लिखा पत्र दिए जांच के आदेश*

 DUMKA,JHARKHAND#*मध्यान भोजन की चावल गड़बड़ी के मामले में प्रखंड प्रमुख ने बी ई ओ को लिखा पत्र दिए जांच के आदेश*

  सरैयाहाट दुमका, झारखंड।

सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरथर वन में विद्यालय के बच्चों के लिए मध्यान भोजन के लिए आवंटित चावल में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरैयाहाट को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है। 

प्रखंड प्रमुख के द्वारा लिखे गए आवेदन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वीणा रानी को मामले से अवगत कराया है कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख के द्वारा 15 मार्च को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरथर वन  में जांच के लिए गई। जांच के दौरान विद्यालय के गोदाम में 3 पैकेट चावल जिनका अनुमानित वजन 50 किलोग्राम प्रति पैकेट एवं 19 पैकेट अलग से रखा गया चावल पाया गया। 

उन्होंने कहा कि निरीक्षण करते समय करीब 2 घंटे समय बीत जाने पर 15 पैकेट चावल गोदाम में से टेंपो से लाया गया वही दिनांक 16 मार्च को बीआरपी सरैयाहाट के मौजूदगी में चावल का वजन कराया गया जिसमें सभी 34 पैकेट चावल का वजन में 84 किलोग्राम चावल कम पाया गया। 

उन्होंने साथ ही बताया कि 34 जुट पैकेट का वजन करीब 17 किलोग्राम है वही कुल मिलाकर 101 किलोग्राम चावल कम पाया गया। जिसकी  शिकायत लिखित रूप में बीआरपी सरैयाहाट के द्वारा हस्ताक्षर कराकर कम वजन पाया जाना सत्य प्रमाणित किया गया। 

उन्होंने साथ ही बताया कि इसकी जानकारी मौके से ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दूरभाष पर देना चाहा परंतु फोन बार बार कट जाने के कारण बात नहीं हो पाई। 

जिसको लेकर संबंधित विद्यालय के मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं। 

वही इधर मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वीना रानी ने आज शनिवार को बताया कि हमें आवेदन शुक्रवार की अपराहन समय में प्राप्त हुआ है आज शनिवार को विद्यालय बंद रहने के कारण जांच नहीं हो पाई। इसलिए सोमवार को जांच कर आवश्यक जांच प्रतिवेदन प्रखंड प्रमुख कार्यालय को समर्पित की जाएगी।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ