ROURKELA,ODISHA#बिसरा में पुलिस प्रशासन से बेखौफ जुआ माफिया, जोरों से चल रहा सट्टा बाजी

ROURKELA,ODISHA#बिसरा में पुलिस प्रशासन से बेखौफ जुआ माफिया, जोरों से चल रहा सट्टा बाजी

बिसरा थाना क्षेत्र के संतोषपुर पंचायत अंतर्गत आने वाले आमगाछ से प्रसिद्ध स्थान के निकट एक घर में जुआ माफियाओं के द्वारा पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर सट्टा बाजी जुआ कराई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोषपुर पंचायत क्षेत्र के आमगाछ के निकट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई एक मकान में जुआ माफियाओं के द्वारा सट्टा बाजी कराई जा रही है, जिससे आस पास के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। खबर प्रकाशित के बाद देखना बाकी है कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई कर रही है ।



Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ