RANCHI,JHARKHAND#आयकर कर्मचारी महासंघ रांची इकाई ने स्थांपना दिवस मनाया
पुरानी पेंशन योजना और नए बहाली नियमावली की मांग पर आंदोलन की योजना बनी
रांची, झारखंड।
आज दिनांक 10 फरबरी को आयकर कर्मचारी महासंघ, राँची इकाई के सदस्यों द्वारा झंडोतोलन किया गया I आज ही के दिन 1953 में आई. टी. ई . एफ. की स्थपाना हुई थी I 71 वें स्थापना दिवस पर रांची इकाई में श्री रूपक प्रसाद, अध्यक्ष, आई. टी. ई . एफ.(बिहार एवं झारखण्ड) और श्री आभास नाथ, सचिव, रांची इकाई, आई. टी. ई . एफ. के द्वारा झंडोतोलन किया गया I मौके पर आई. टी. ई . एफ. के 2023 के कैलेंडर का भी विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ I
आई. टी. ई . एफ. एक ऐसा महासंघ है जो की वर्षों से अलग अलग सरकारों द्वारा अनुचित कार्यों के प्रति आवाज उठाती रही है और सफलता पूर्वक कर्मचारियों की मांगों को सरकार तक न सिर्फ पहुँचाया है बल्कि अपने कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रही है I वर्तमान सरकार की तानाशाही नीतियों पर वक्तव्य रखते हुए श्री रूपक प्रसाद ने संघर्ष जारी रखने के सबको तैयार रहने को कहा I कार्यक्रम में श्री रवि कुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री केशव आनंद, श्री संजय गुप्ता, श्री आमिर अंसारी, श्री दीपक कुमार, श्री शिव लाल, श्री हीरा लाल, श्री रवि, श्री राजू कुमार, श्री आयुष कुमार, श्री भदरू मंडल, श्री कुणाल कुमार, श्री रौशन कुमार, श्री रजनीश कुमार, श्रीमती अन्जिरा बरला, श्रीमती प्रतिमा देवी और अन्य आयकर कर्मचारियों ने पूरी शिदत के साथ शामिल हुए और मौके पर आई. टी. ई . एफ. के लिए अपना पूरा योगदान देने की शपथ ग्रहण किये I
कार्यक्रम के अंत में श्री आभास नाथ ने सबको धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था और नए रिक्रूटमेंट रूल के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए अपनी प्रतिबध्त्ता दुहराई I उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार की नीतियाँ कर्मचारी विरोधी हैं और माध्यम वर्ग के लिए सरकार को और ध्यान देने की ज़रूरत है I
Report By Vijay Dutt 'Pintu' (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ