RANCHI,JHARKHAND#*हेसाग निवासी जुबैर आलम झामुमो का सदस्य नहीं : डॉ हेमलाल मेहता*
आए दिन लोग झामुमो का झंडा और पार्टी सुप्रीमो गुरूजी और कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरनीय श्री हेमन्त सोरेन जी के फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि हेसाग निवासी जुबैर आलम भी पार्टी का झंडा एवं सोशल मीडिया में गुरु जी और हेमन्त सोरेन जी के फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों को पार्टी के नाम पर ठग रहे हैं। इसकी सिकायत बार बार जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम के पास आ रहा है। जबकि हेसाग निवासी जुबैर आलम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण 11-06-2018 को हीं तात्कालिन राँची महानगर संयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जा चुका है।
जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने उन्हें अन्तिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अपने हरकतों से बाज आऐं और अपनी गाड़ी से झंडा उतार लें साथ ही सोशल मीडिया से माननीय गुरूजी और माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन जी का अपने सोशल मीडिया से फोटो हटा लें नहीं तो पार्टी उनपर कानूनी कार्रवाई करेगी। वे अभी झामुमो के सदस्य नहीं हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ