RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 27 .2 2023 को एसएसपी cup football टूर्नामेंट टूर्नामेंट का समापन chanho थाना अंतर्गत लॉन्ड्री मैदान में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के लगभग 16 टीमें भाग ली थी प्रतियोगिता के उपरांत फाइनल मैच लॉन्ड्री एवं तिरंगा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया

 RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 27 .2 2023  को एसएसपी cup football  टूर्नामेंट टूर्नामेंट का समापन chanho थाना अंतर्गत लॉन्ड्री मैदान में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में  प्रखंड क्षेत्र के लगभग 16 टीमें भाग ली थी प्रतियोगिता के उपरांत फाइनल मैच लॉन्ड्री एवं तिरंगा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया 

जिसमें लॉन्ड्री की टीम विजई घोषित हुई  इस समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक सुश्री शिल्पी नेहा टर्की एवं पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार बंधु तिर्की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची पुलिस उपाधीक्षक खिलाड़ी थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी chanho एवं स्थानीय बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग भाग लिए 

 समापन संबोधन में मैच के आयोजन के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण रांची  श्री नौशाद आलम भारतीय पुलिस सेवा के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को निर्धारित  शिल्ड/ मेडल का वितरण किया गया

  एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी 16 टीम के प्रतिभागियों को जर्सी का वितरण प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को किया गया



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ