DUMKA,JHARKHAND#*राजकीय जनजातीय हिजला मेला को लेकर बैठक सम्पन्न*

 DUMKA,JHARKHAND#*राजकीय जनजातीय हिजला मेला को लेकर बैठक सम्पन्न*

दुमका में प्रभारी उप जनसम्पर्क निदेशक (क्षेत्र) संताल परगना प्रमंडल, दुमका जुगनू मिंज की अध्यक्षता में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति की बैठक आयोजित की गई। 

उप निदेशक जनसंपर्क ने कहा कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान रखता है।यह मेला संथाल परगना की संस्कृति को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस राजकीय मेला को राष्ट्रीय मेला बनाने में हम सफल होंगे। मेला के बेहतर आयोजन को लेकर लोगों की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई है। सभी के सहयोग से राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक कराने में सफल होंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को अपने स्तर से नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उल्लास जुलूस, पारंपरिक वाद्य वादन रामसिंगा, सकवा, मदानभेरी से अतिथियों का आह्वान, ग्रामीणों द्वारा लोटा पानी,उद्घाटन, पगड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संबंधित चर्चा की गई। 

बैठक के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति द्वारा हिजला का निरीक्षण किया गया। वहाँ मुख्य कार्यक्रम स्थल, पुजा स्थल, प्रदर्शनी शिविर का जायजा लिया गया साथ ही सभी को निदेश दिया गया कि ससमय सभी कार्य पूरा किया जाए।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका, ईडिस्टिक मैनेजर, ऋतुराज कश्यप, मुकेश टुडू,  सिद्धोर हंसदा, सुरेन्द्र नारायण यादव, मकलू मुर्मू, इमानुएल सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ