DUMKA,JHARKHAND#*हंसडीहा उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति को लेकर हुई बैठक।*
हंसडीहा सरैयाहाट
दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हंसडीहा में स्थित उच्च विद्यालय हंसडीहा में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आज सोमवार को आयोजित कि गई। जिसमें एक भी ग्रामीण उपस्थित नहीं थे ।
बैठक के दौरान स्थानीय विधायक प्रदीप यादव हंसडीहा पंचायत की मुखिया आशा हेंब्रम, पंचायत समिति बद्री महतो, परखेता मौजा के ग्राम प्रधान टुनटुन मरिक पहुंचे, इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा माननीय विधायक को पुष्पगुच्छ देकर एवं स्वागत गान से अभिनंदन किया।
हंसडीहा उच्च विद्यालय में 12 वर्षों के दौरान पहली बार विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित किया गया।
ज्ञात हो की हँसडीहा पंचायत की मुखिया आशा हेमब्रम और पंचायत समिति सदस्य के द्वारा औचक निरक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ने बताया था की मेरे कार्यकाल में प्रबंध समिति का गठन नहीं हुआ है, वहीं पंचायत की मुखिया के आदेश पर आज प्रबंध समिति आयोजित की गई थी।
मामले को लेकर पंचायत की मुखिया आशा हेंब्रम ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जानकारी हमें नहीं है हमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई कि स्थानीय विधायक का विद्यालय में शाम 3 बजे आगमन होना है और हम एक जनप्रतिनिधि होने के नाते विद्यालय पहुंचे हमें यह भी जानकारी नहीं है कि हमें भी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया था कि विद्यालय विकास के लिए बहुत कम राशि मिल पाती है वही आज विधायक के समक्ष प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय के विकास मध्य में 13 लाख राशि उपलब्ध है। इस तरह का बातों का बदलना प्रधानाध्यापक कहीं न कहीं सवाल से घीरे हैं।
विद्यालय प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय में नवमी और दशमी कक्षा ही संचालित है जिसमें दो विषयों के तीन शिक्षक, दूसरे विद्यालय में प्रभार के रूप में कार्यरत है।
वही विद्यालय में शिक्षक की कमी की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रही है इसकी जानकारी मिलते ही माननीय विधायक ने दूरभाष पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए अविलंब विद्यालय में शिक्षकों को योगदान कराने का निर्देश दिया
विद्यालय की खिड़की दरवाजे चरदिवारी टूटे-फूटे अवस्था में है वही मीडिया के सवालों के जवाब में माननीय विधायक ने कहा क्या अब शिक्षक चौकीदारी करेंगे।
साथ ही स्थानीय विधायक ने स्कूल के शिक्षको से क्रमवार विषय सहित परिचय लिया एवं उपस्थित छात्राओं से पढ़ाई से संबंधित बात चित की, वहीं शिक्षकों से भी पठन पाठन पर चर्चा किये।
इस दौरान उन्होंने कहा की आज समय की कमी है, मैं किसी भी दिन स्कुल अवधि में आकर बच्चों से पठन पाठन को लेकर जानकारी लुंगा। किसी भी शर्त पर पठन पाठन को लेकर कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य बद्री महतो स्थानीय मुखिया आशा हेंब्रम विद्यालय के शिक्षक एवं कुछ छात्राएं उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ